
हाईकोर्ट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, परिसर की तलाशी
मुंबई: बॉम्बे हाईकोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद परिसर में हड़कंप मच गया। मुंबई पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पूरे हाईकोर्ट परिसर को खाली करा लिया और गहन तलाशी अभियान चलाया। हालांकि, जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
यह पिछले सात दिनों में दूसरी बार है जब बॉम्बे हाईकोर्ट को इस तरह की धमकी मिली है। इससे पहले, कुछ दिन पहले भी इसी तरह की धमकी मिलने पर बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड मौके पर भेजा गया था। उस समय भी पूरे क्षेत्र की तलाशी के बाद पुलिस को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, धमकी मिलने के बाद परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थिति को नियंत्रण में लाया गया। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह धमकी कहाँ से और किसने दी है। इस तरह की लगातार मिल रही धमकियों ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है।