Trending News

उत्तरकाशी: भूस्खलन से राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिवां को भारी नुकसान, छत तोड़कर अंदर पहुंचे बोल्डर, दीवारें भी टूटी

उत्तरकाशी: भूस्खलन से राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिवां को भारी नुकसान, छत तोड़कर अंदर पहुंचे बोल्डर, दीवारें भी टूटी

मोरी (उत्तरकाशी): उत्तरकाशी जनपद के मोरी क्षेत्र में स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चिवां को 16 सितम्बर की रात भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से गंभीर क्षति पहुंची है। भूस्खलन के दौरान भारी बोल्डरों के टकराने से विद्यालय भवन की दीवारें और छतें टूट गईं, जिससे भवन की संरचना बुरी तरह प्रभावित हुई है।

 

विद्यालय के शिक्षक सुमन सिंह रावत ने बताया कि यदि यह घटना दिन में स्कूल संचालन के समय होती तो स्थिति बेहद भयावह हो सकती थी। उन्होंने कहा, “कई कक्षा-कक्षों की छतें और दीवारें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। सौभाग्य से उस समय स्कूल बंद होने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ।

प्रत्यक्षदर्शी त्रेपन सिंह चौहान ने जानकारी दी कि भूस्खलन का खतरा अभी भी बना हुआ है, क्योंकि पत्थरों का गिरना रुक-रुक कर जारी है। इससे न केवल विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है, बल्कि विद्यालय के पास स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और ग्रामीणों की आवाजाही का मुख्य मार्ग भी खतरे में है। उन्होंने चेतावनी दी कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

 

विद्यालय परिवार और स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। वे विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और वैकल्पिक शिक्षण व्यवस्था शुरू करने की अपील कर रहे हैं।

प्रशासन से अनुरोध है कि क्षेत्र में भूस्खलन रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )