Trending News

उत्तराखंड के बागेश्वर में बादल फटने से तबाही, 2 महिलाओं की मौत, 3 लोग लापता

उत्तराखंड के बागेश्वर में बादल फटने से तबाही, 2 महिलाओं की मौत, 3 लोग लापता

बागेश्वर: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में शुक्रवार को बादल फटने से भारी तबाही हुई है। जिले के पौंसारी गांव में हुए इस भीषण हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि तीन लोग अभी भी लापता हैं। बादल फटने के बाद हुए भूस्खलन में एक घर इसकी चपेट में आ गया, जिससे यह दुखद घटना हुई।

​डीएम आशीष भटगाांई और विधायक सुरेश गढि़या तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं। अब तक बरामद किए गए शवों की पहचान बसंती देवी और बछुली देवी के रूप में हुई है। लापता लोगों में रमेश चंद्र जोशी, गिरीश चंद्र और पूरन चंद्र शामिल हैं, जिनकी तलाश जारी है।

​प्रशासन के अनुसार, आपदा प्रभावित क्षेत्र में संचार सुविधा नहीं होने के कारण बचाव कार्यों में समन्वय बनाने में काफी परेशानी आ रही है।

लगातार बारिश से कपकोट क्षेत्र में भी नुकसान

​कपकोट क्षेत्र में भी गुरुवार रात से जारी भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। सुबह तक यहां 100 एमएम बारिश दर्ज की गई है। बारिश के कारण हरसीला-जगथाना मार्ग बैसानी से आगे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। मालूखेत मैदान के पास सड़क का 20 मीटर से ज्यादा हिस्सा बह गया है। चचई में पम्पिंग योजना भी बह गई है और कई जगह पैदल पुल भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।

​ग्राम सुमटी में लोगों की जमीन धंस गई है, जबकि ग्राम बैसानी में प्रेम सिंह का मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। कई अन्य ग्रामीणों के मकानों को भी नुकसान पहुंचने की खबर है और खेत-खलिहान मलबे से पट गए हैं। जिला प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में राहत कार्य तेज कर दिए हैं।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )