Trending News

उत्तरकाशी में आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का राज्यपाल ने किया दौरा, प्रभावित परिवारों को दिलाया हरसंभव सहायता का भरोसा

उत्तरकाशी में आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का राज्यपाल ने किया दौरा, प्रभावित परिवारों को दिलाया हरसंभव सहायता का भरोसा

उत्तरकाशी: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने सोमवार को उत्तरकाशी जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों धराली, हर्षिल और मुखबा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आपदा से प्रभावित परिवारों से भेंट कर उनके हालचाल पूछे तथा राहत एवं सुरक्षा कार्यों की वस्तुस्थिति का जायजा लिया।

मुखबा पहुँचकर राज्यपाल ने आपदा प्रबंधन, राहत एवं बचाव कार्यों की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली। जिला प्रशासन, सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य एजेंसियों से राहत कार्यों की जानकारी प्राप्त करते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु ठोस और दीर्घकालिक कार्ययोजना शीघ्र तैयार की जाए, जिससे लोग जल्द ही सामान्य जीवन में लौट सकें।

राज्यपाल ने आपदा प्रभावित परिवारों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में राज्य सरकार एवं पूरा प्रशासन उनके साथ मजबूती से खड़ा है। उन्होंने प्रभावित लोगों से हरसंभव सहयोग और सहायता का भरोसा जताया।

आपसी समन्वय की सराहना करते हुए राज्यपाल ने कहा कि जिला प्रशासन, सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य एजेंसियों के निष्ठापूर्ण प्रयासों व त्वरित कार्रवाई से राहत एवं बचाव कार्यों को गति मिली है। विशेष रूप से, उन्होंने 14 राजपूताना रेजीमेंट के जवानों की सराहना की, जिन्होंने स्वयं आपदा से प्रभावित होने के बावजूद राहत कार्यों में सक्रिय योगदान दिया। राज्यपाल ने इसे “मानवता की सच्ची सेवा और साहसिक कर्तव्यनिष्ठा का प्रेरणादायक उदाहरण” बताया।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )