
जितेंद्र कुमार आत्महत्या मामला : बहन का VIDEO वायरल, बोलीं-कहीं आत्महत्या से हत्या ना बना दें!
पौड़ी (श्रीनगर)। भाजपा युवा मोर्चा के नेता हिमांशु चमोली की धोखाधड़ी और पैसों की ठगी से तंग आकर आत्महत्या करने वाले जितेंद्र कुमार आत्महत्या मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक जितेंद्र की बहन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्होंने कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं और पूरी घटना से जुड़ी अहम जानकारी साझा की है, जिनके बारे में शायद कम लोगों को लोगों को पता था।
जितेंद्र की बहन ने बताया कि उनका भाई डिप्रेशन में था और पहले भी आत्महत्या के प्रयास की बात कह चुका था। उन्होंने खुलासा किया कि जितेंद्र ने एक वीडियो बनाया था, जिसमें उसने आत्महत्या करने की बात कही थी। यही नहीं, उसने इस बारे में अपनी मां से भी चर्चा की थी। हालांकि उस वक्त वह कदम नहीं उठा पाया और बाद में उस वीडियो को डिलीट कर दिया।
इसके बाद जितेंद्र अपने दोस्तों के साथ पौड़ी गया और श्रीनगर अपने घर से करीब एक किलोमीटर पहले उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। बहन ने कहा कि आने वाले दिनों में इस पूरे मामले को आत्महत्या से हत्या का रंग देने की कोशिश की जा सकती है।
इसलिए जनता को सच जानना जरूरी है कि यह मामला आत्महत्या का ही है और इसके पीछे भाजपा युवा मोर्चा के नेता हिमांशु चमोली का सीधा दबाव जिम्मेदार है।
उन्होंने वीडियो में भावुक अपील करते हुए कहा कि उनकी आवाज कहीं सुनी नहीं जा रही है। अगर हमारी बात प्रधानमंत्री तक पहुंच जाए, तो शायद न्याय मिल सके।
किसी बहन को अपने भाई के लिए ऐसे इंसाफ की लड़ाई न लड़नी पड़े जैसी मैं लड़ रही हूं। उन्होंने ने लोगों से अपील की है कि उनका यह वीडियो ज्यादा से ज्यादा शेयर किया जाए, ताकि उनकी गुहार सत्ता के शीर्ष तक पहुंच सके।