
भारी बारिश का अलर्ट : चार जनपदों में आज स्कूल बंद
देहरादून। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून ने राज्य के कई जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाते हुए चार जिलों में स्कूल-कॉलेजों में अवकाश घोषित किया है।
जानकारी के अनुसार देहरादून, बागेश्वर, उत्तरकाशी और चमोली जनपदों में 25 अगस्त (सोमवार) को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों से लेकर कक्षा 1 से 12 तक के सभी शासकीय, अशासकीय और निजी विद्यालयों में अवकाश रहेगा।
प्रशासन ने अभिभावकों और छात्रों से अपील की है कि मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और सतर्कता बरतें।
CATEGORIES ऊधमसिंह-नगर