
उत्तराखंड: गुलदार का एक और शिकार, तीन साल के बच्चे को उठा ले गया
कोटद्वार। लैंसडाउन वन प्रभाग के गुमखाल क्षेत्र में शुक्रवार देर रात गुलदार तीन वर्षीय बच्चे को उठा ले गया। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस, वन विभाग और स्थानीय लोग बच्चे की तलाश में जुटे हैं, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
जानकारी के अनुसार, घटना रात करीब साढ़े आठ बजे की है। नेपाल मूल के मजदूर गुमखाल-सतपुली सड़क चौड़ीकरण कार्य में लगे हुए हैं और सड़क किनारे टैंट में रह रहे हैं। उसी दौरान रमेश का तीन वर्षीय पुत्र विवेक को गुलदार उठा ले गया।
सूचना मिलते ही सतपुली पुलिस मौके पर पहुँची और ग्रामीणों के साथ सर्च अभियान शुरू किया गया। फिलहाल बच्चे की तलाश जारी है।
CATEGORIES धर्म