Trending News

स्पीड पोस्ट से भक्तों तक पहुंचेगा बदरीनाथ और केदारनाथ धाम का प्रसाद

स्पीड पोस्ट से भक्तों तक पहुंचेगा बदरीनाथ और केदारनाथ धाम का प्रसाद

देहरादून : श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने श्रद्धालुओं को धामों का प्रसाद घर-घर पहुंचाने की नई पहल शुरू कर दी है। एमओयू के तहत बीकेटीसी ने आज प्रसाद के पैकेट भारतीय डाक विभाग को औपचारिक रूप से सौंपे। बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने केनाल रोड स्थित कार्यालय में भगवान बदरी विशाल और भगवान केदारनाथ जी का प्रसाद डाक विभाग के अधिकारियों को स्पीड पोस्ट सेवा हेतु सुपुर्द किया।

अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि अनुबंध के तहत डाक विभाग के प्रतिनिधि बीकेटीसी कार्यालय से नियमित रूप से प्रसाद के पैकेट प्राप्त करेंगे और उन्हें श्रद्धालुओं तक पहुंचाएंगे। विशेष रूप से, जिन श्रद्धालुओं ने भगवान बदरी विशाल और भगवान केदारनाथ जी की दीर्घकालिक पूजा करवाई है, उन्हें 5 से 10 वर्ष तक प्रति यात्रा वर्ष प्रसाद भेजा जाएगा।

आज समिति की ओर से कुल 42 प्रसाद पैकेट डाक विभाग को सौंपे गए। इस अवसर पर बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, सहायक निदेशक (मार्केटिंग) आशीष कुमार, सहायक डाक अधीक्षक दिनेश तोमर और मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव योवन कुमार गुप्ता भी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )