Trending News

बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव गोलीकांड : SHO सस्पेंड, CO के खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश

बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव गोलीकांड : SHO सस्पेंड, CO के खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश

देहरादून। राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखंड ने बेतालघाट विकासखंड में 14 अगस्त को ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हुई फायरिंग घटना पर गंभीर संज्ञान लिया है। आयोग की ओर से जारी प्रेस नोट के अनुसार, इस घटना की रिपोर्ट निर्वाचन पर्यवेक्षक ने आयोग को सौंपी थी।

लेकिन, सवाल है कि जब निर्वाचन आयोग ने बेतालघाट में गोली चलाने के मामले में एक्शन लिया है, तो फिर नैनीताल जिला पंचायत सदस्य अपहरण मामले और दिनभर चले बवाल मामले में डीएम और एसएसपी के खिलाफ अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई? वहीं, चंपावत

फायरिंग प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी भवाली प्रमोद शाह के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। वहीं, बेतालघाट थानाध्यक्ष अनीश अहमद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

राज्य निर्वाचन आयोग ने शासन को निर्देशित किया है कि दोनों अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

14 अगस्त को नैनिताल ज़िले के बेतालघाट क्षेत्र में प्रधान एवं उप-प्रधान के चुनाव के दौरान अचानक फायरिंग की घटना हुई थी, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया था। इस घटना के बाद निर्वाचन आयोग ने तुरंत कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )