Trending News

उत्तरकाशी: हर्षिल झील से सफलतापूर्वक निकासी, कई विभागों की मेहनत लाई रंग

उत्तरकाशी: हर्षिल झील से सफलतापूर्वक निकासी, कई विभागों की मेहनत लाई रंग

उत्तरकाशी | उत्तरकाशी के हर्षिल क्षेत्र में बनी झील से आखिरकार शनिवार को सुरक्षित तरीके से पानी की निकासी कर ली गई। प्रशासन और राहत-बचाव एजेंसियों के संयुक्त प्रयास से यह बड़ी सफलता मिली।

जानकारी के अनुसार, झील से पानी बाहर निकालने के लिए उत्तराखंड जल विद्युत निगम, सिंचाई विभाग, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें लगातार जुटी रहीं। विशेषज्ञों ने नदी के समानांतर एक अस्थायी नहर तैयार की, जिसके ज़रिए झील का पानी सुरक्षित ढंग से चैनलाइज किया गया।

करीब 30 से अधिक कर्मचारियों और अधिकारियों ने युद्धस्तर पर काम करते हुए इस चुनौतीपूर्ण कार्य को अंजाम दिया। कठिन परिस्थितियों और जोखिम के बावजूद शनिवार को पानी की निकासी सफलतापूर्वक पूरी की गई।

अधिकारियों का कहना है कि झील से पानी निकल जाने के बाद अब संभावित खतरे टल गए हैं और क्षेत्र के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )