
केंद्रीय कैबिनेट के तीन बड़े फैसले: सेमीकंडक्टर, मेट्रो और हाइड्रो प्रोजेक्ट को मिली हरी झंडी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं को मंजूरी दी गई, जिन पर कुल 18,541 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि बैठक में देश में चार नए सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इन परियोजनाओं पर लगभग 4,594 करोड़ रुपये की लागत आएगी और इन्हें ओडिशा, पंजाब और आंध्र प्रदेश में स्थापित किया जाएगा।
दूसरा बड़ा फैसला लखनऊ मेट्रो को लेकर लिया गया। कैबिनेट ने 5,801 करोड़ रुपये की लागत वाले लखनऊ मेट्रो फेज-1B को मंजूरी दी है, जिससे राजधानी में सार्वजनिक परिवहन और तेज होगा।
इसके अलावा, सरकार ने 8,146 करोड़ रुपये की लागत वाली क्लीन ग्रोथ: टाटो-II हाइड्रोइलेक्ट्रिक परियोजना को भी मंजूरी दी है। यह परियोजना 700 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता के साथ देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगी।