Trending News

धराली आपदा पीड़ितों को मिली राहत, 5-5 लाख की सहायता राशि के चेक वितरित

धराली आपदा पीड़ितों को मिली राहत, 5-5 लाख की सहायता राशि के चेक वितरित

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर धराली गांव के आपदा प्रभावित परिवारों को ₹5-5 लाख की आर्थिक सहायता दी जा रही है। सोमवार को जिलाधिकारी प्रशांत आर्य, गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान और गढ़वाल समन्वयक किशोर भट्ट ने गांव पहुंचकर 98 प्रभावित परिवारों के लिए सहायता राशि के चेकों का वितरण शुरू किया। चेक वितरण की प्रक्रिया अभी जारी है।

प्रशासन द्वारा स्थापित राहत शिविरों में अधिकारियों ने पीड़ितों के साथ भोजन कर उनका सांत्वना और भरोसा बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन इस मुश्किल घड़ी में पूरी मजबूती के साथ लोगों के साथ खड़ा है।

प्रभावितों के पुनर्वास और जीवन को सामान्य बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। राहत शिविरों में भोजन, आवास और चिकित्सा सुविधा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )