Trending News

उत्तराखंड: होटल मैनेजमेंट के पास दर्दनाक सड़क हादसा, दो युवकों की मौत

उत्तराखंड: होटल मैनेजमेंट के पास दर्दनाक सड़क हादसा, दो युवकों की मौत

अल्मोड़ा : शहर में लोअर माल रोड स्थित होटल मैनेजमेंट संस्थान के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। बाइक पर सवार दोनों युवक एक ट्रक की चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक राकेश कुमार (34 वर्ष), निवासी तल्ला ओढ़खोला, और कृष्णा सिंह वाणी (30 वर्ष), निवासी त्रिनैली चरचालीखान, पनुवानौलाकृबेस अस्पताल से करबला की ओर बाइक से जा रहे थे। जैसे ही वह होटल मैनेजमेंट संस्थान के पास पहुंचे, तभी आगे जा रहे एक ट्रक की चपेट में आ गए। ट्रक का पिछला पहिया उनकी बाइक से टकरा गया, जिससे राकेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घायल कृष्णा सिंह को एंबुलेंस से बेस अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।

पुलिस उपाधीक्षक गोपाल दत्त जोशी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दोनों मृतक युवक बेस अस्पताल में भर्ती अपने बच्चों की देखरेख के लिए शहर में मौजूद थे। हादसे की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस द्वारा परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )