
उत्तराखंड में भारी बारिश का येलो अलर्ट, 17 जुलाई तक कई जिलों में गरज-चमक और तेज हवाओं की चेतावनी
उत्तराखंड में मानसून सक्रिय हो चुका है और अगले पांच दिनों तक प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। मौसम विभाग ने 14 से 17 जुलाई तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश, आकाशीय बिजली और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है।
देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, चमोली और उत्तरकाशी जैसे जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा के साथ गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना है। इसके अलावा शेष जिलों में भी तेज से अति तीव्र बारिश के दौर रह सकते हैं। कुछ इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की भी संभावना है।
14 जुलाई को नैनीताल, चमोली और बागेश्वर जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी है, जबकि 15 और 16 जुलाई को चमोली, उत्तरकाशी और बागेश्वर जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं। 17 जुलाई को देहरादून और बागेश्वर जिलों में फिर से भारी बारिश की आशंका जताई गई है।
लगातार हो रही बारिश के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और मार्ग बाधित होने का खतरा बढ़ गया है। कई नदियों और नालों के उफान पर आने की आशंका है। ऐसे में प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने, मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।