Trending News

दुखद खबर : कर्ज में डूबे उत्तराखंड के परिवार ने की सामूहिक आत्महत्या, कार से मिले 7 शव

पंचकूला/देहरादून : हरियाणा के पंचकूला शहर में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे उत्तर भारत को झकझोर कर रख दिया। देहरादून से ताल्लुक रखने वाले एक ही परिवार के सात लोगों ने कथित रूप से कर्ज से तंग आकर ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों में पति-पत्नी, तीन मासूम बच्चे और बुजुर्ग माता-पिता शामिल हैं।

कार बनी मौत का कैदखाना
सभी शव सेक्टर-27 स्थित मकान नंबर 1204 के बाहर खड़ी एक कार से बरामद किए गए। कार देहरादून नंबर की है। जब स्थानीय लोगों ने कार में कुछ अजीब हरकत देखी तो तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो कार के अंदर दिल को दहला देने वाला मंजर था।

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पाया कि कार में सवार छह लोगों की हालत गंभीर थी। उन्हें तत्काल सेक्टर-26 के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान सभी ने दम तोड़ दिया। इसी दौरान, घर के बाहर एक अन्य व्यक्ति तड़पते हुए निकला, जिसे फौरन सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल ले जाया गया, पर डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान 
पुलिस ने दो मृतकों की पहचान प्रवीन मित्तल और उनके पिता देशराज मित्तल के रूप में की। शुरुआती जांच में सामने आया है कि प्रवीन मित्तल ने कुछ समय पहले देहरादून में एक टूर एंड ट्रैवल कंपनी शुरू की थी। लेकिन व्यापार में भारी नुकसान हुआ और परिवार पर कर्ज का बोझ लगातार बढ़ता गया। स्थिति इतनी बदतर हो चुकी थी कि परिवार को रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी करना भी मुश्किल हो रहा था। आर्थिक तंगी ने मानसिक स्थिति पर भी असर डाला, और अंततः पूरे परिवार ने आत्मघाती कदम उठा लिया।

पुलिस जांच
घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी हिमाद्रि कौशिक समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि परिवार किन हालातों से गुजर रहा था और क्या किसी कर्जदाता की धमकी या दबाव इसके पीछे था।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )