Trending News

बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने श्री बदरीनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

श्री बदरीनाथ धाम: श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने आज श्री बदरीनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। वर्तमान में बदरीनाथ धाम में मौसम ठंडा है और हल्की बारिश हो रही है।

बीकेटीसी कार्यालय सभागार में उन्होंने मंदिर समिति, पुलिस प्रशासन और आईटीबीपी के अधिकारियों के साथ यात्रा व्यवस्थाओं पर चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को भगवान बदरीविशाल के सुगम दर्शन सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं। उन्होंने बताया कि अब तक साढ़े तीन लाख से अधिक श्रद्धालु भगवान बदरीविशाल के दर्शन कर चुके हैं। इस अवसर पर उन्होंने श्री हेमकुंड साहिब लोकपाल तीर्थ के कपाट खुलने पर सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं और बदरीनाथ धाम के रावल अमरनाथ नंबूदरी से आशीर्वाद प्राप्त किया।

देर रात श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे बीकेटीसी अध्यक्ष ने आज सुबह भगवान श्री बदरीविशाल के दर्शन और पूजा-अर्चना की। उन्होंने माता लक्ष्मी जी के मंदिर में भी दर्शन किए, जहां डिमरी पुजारीगणों ने शाल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद वे यात्रा की सफलता के लिए आयोजित हवन में शामिल हुए और रावल अमरनाथ नंबूदरी से आशीर्वाद लिया।

इस दौरान बीकेटीसी प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, आईटीबीपी कमांडेंट राजेश पांडेय, श्रेयांस द्विवेदी, ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित, थाना प्रभारी नवनीत भंडारी, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, पीआरओ अजय, पीएस प्रमोद नौटियाल और बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ मौजूद रहे।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )