Trending News

उत्तराखंड मौसम अपडेट : इस बार समय से आएगा मानसून, जमकर होगी बारिश!

देहरादून: शनिवार को देश के दक्षिणी राज्य केरल में मानसून ने आधिकारिक रूप से प्रवेश कर लिया है। इस बार मानसून के पूरे देशभर में असरदार रहने की संभावना जताई जा रही है। उत्तराखंड में भी इस साल मानसून के दौरान सामान्य से अधिक बारिश होने के संकेत मिल रहे हैं, जिससे खासतौर पर पर्वतीय इलाकों में जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेश में 10 से 20 जून के बीच मानसून के पहुंचने की संभावना है। इसके साथ ही जून से सितंबर तक लगातार तेज बारिश के दौर देखने को मिल सकते हैं। वैज्ञानिकों ने यह भी बताया कि पिछले 24 दिनों में राज्य में 59 प्रतिशत ज्यादा वर्षा दर्ज की गई है, जो आने वाले दिनों की गंभीरता की ओर इशारा करती है।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल का कहना है कि इस बार मानसून का असर पूरे देश में तेज रहेगा। उत्तराखंड में सामान्य से अधिक बारिश संभावित है, जो पहाड़ी जिलों में भूस्खलन, सड़क बाधाएं और अन्य प्राकृतिक आपदाओं का कारण बन सकती है।

मौसम विभाग ने आगामी दिनों में और अधिक सटीक पूर्वानुमान जारी करने की बात कही है। राज्य प्रशासन और आम नागरिकों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )