दरअसल, सिंगर पवनदीप राजन अपने दो अन्य साथियों के साथ एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए. वह थाना गजरौला क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर थे. एमजी हेक्टर कार के जरिये वह उत्तराखंड से दिल्ली की तरफ से जा रहे थे.
बताया जा रहा है कि इस दौरान अचानक उनके ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई. उसी वक्त सामने की तरफ से केंटर था. यह हाइवे पर खड़ा हुआ था. जैसे ही गाड़ी चला रहे शख्स की नींद आई तो उसकी कार सामने खड़े केंटर में जा घुसी. इस हादसे में पवन दीप और उसके दोनों साथी गंभीर रूप से घायल हो गए.