
राजस्थान बॉर्डर पर पकड़ा गया पाकिस्तानी रेंजर, अब भी पाक के कब्जे में BSF जवान
पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने भारत-पाकिस्तान रिश्तों में फिर एक बार आग लगा दी है। इसी उबाल के बीच राजस्थान में भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी रेंजर को हिरासत में लिया है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक ये कार्रवाई 3 मई को राजस्थान फ्रंटियर पर की गई।
ये गिरफ्तारी ऐसे वक्त में हुई है जब बीएसएफ का जवान पूर्णम कुमार शॉ 23 अप्रैल को गलती से पंजाब में सीमा पार कर गया था और पाकिस्तानी रेंजर्स ने उसे पकड़ लिया था। अब तक उसे लौटाया नहीं गया है, जबकि भारत ने कड़ा विरोध जताया है।
जवान को लेकर पाकिस्तान की चुप्पी गहराई
पहले दोनों देशों में ऐसी घटनाएं कूटनीतिक बातचीत से सुलझा ली जाती थीं, लेकिन इस बार मामला टकराव की शक्ल ले चुका है। पाकिस्तान ने न तो बीएसएफ जवान की लोकेशन बताई है, न ही उसकी वापसी की कोई तारीख।
सूत्रों के मुताबिक अब तक 4-5 फ्लैग मीटिंग्स हो चुकी हैं, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। जवान को लाहौर-अमृतसर सेक्टर में एक बेस पर रखा गया है और भारत उम्मीद कर रहा है कि उसे जल्द सौंपा जाएगा। लेकिन पाकिस्तान की चुप्पी गहरी चिंता पैदा कर रही है।
बीएसएफ ने कूटनीतिक विरोध दर्ज कराया
बीएसएफ ने इस पूरे मसले पर पाकिस्तान रेंजर्स को विरोध पत्र भेजा है, लेकिन वहां से कोई आधिकारिक जवाब नहीं आया है। ये घटनाक्रम पहलगाम हमले की पृष्ठभूमि में और अधिक तनाव पैदा कर रहा है, जहां 26 लोगों की जान चली गई थी, जिनमें ज़्यादातर पर्यटक थे।