Trending News

गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट खुले, चारधाम यात्रा का विधिवत शुभारंभ

गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट खुले, चारधाम यात्रा का विधिवत शुभारंभ

अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर बुधवार सुबह ठीक 10:30 बजे गंगोत्री धाम में मां गंगा के कपाट श्रद्धालुओं के लिए विधिविधान से खोल दिए गए। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच देवी की भोग मूर्ति (चल विग्रह) को गर्भगृह में स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई। कपाट खुलते ही पूरा धाम “हर-हर गंगे” के जयघोष से गूंज उठा।

इस शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वयं गंगोत्री धाम पहुंचकर मां गंगा की पूजा की और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा राज्य की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान है, और इसे सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाना सरकार की प्राथमिकता है।

मुख्यमंत्री के समक्ष पंच मंदिर समिति ने झांगला मोटर मार्ग के निर्माण की मांग भी रखी, जिससे श्रद्धालुओं की यात्रा और अधिक सुगम हो सके। इस बार गंगोत्री धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से प्रथम पूजा संपन्न की गई, जिसे तीर्थ पुरोहितों ने विधिविधान से संपन्न कराया।



गंगोत्री धाम में कपाट खुलने की इस ऐतिहासिक घड़ी के साक्षी देशभर से आए हजारों श्रद्धालु बने। मंदिर परिसर को पूरी तरह सजाया गया था और सुरक्षा व सुविधा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। आपको बता दें कि अक्षय तृतीया से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा वामावर्ती क्रम में होती है, यानी बाएं से दाएं की ओर। इस क्रम में पहला धाम यमुनोत्री, दूसरा गंगोत्री, फिर केदारनाथ और अंत में बदरीनाथ आता है।

इसी क्रम में आज यमुनोत्री धाम के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। मां यमुना की डोली 30 अप्रैल की सुबह शीतकालीन गद्दी स्थल खरसाली गांव से रवाना हुई थी और धाम पहुंचकर विधिविधान से पूजा के बाद 11:55 बजे कपाट खोल दिए गए। चारधाम यात्रा 2025 का शुभारंभ आध्यात्मिक उल्लास, परंपरा और आस्था के साथ हो चुका है, जो आने वाले महीनों में लाखों श्रद्धालुओं को देवभूमि की ओर आकर्षित करेगा।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )