
LoC पर पाकिस्तानी गोलीबारी, बांदीपोरा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर शुक्रवार को पाकिस्तानी सेना ने छोटे हथियारों से गोलीबारी की, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। सैन्य सूत्रों के अनुसार, गुरुवार रात भी LoC पर कुछ स्थानों पर पाकिस्तानी सेना की ओर से गोलीबारी हुई थी, जिसका भारतीय जवानों ने प्रभावी ढंग से जवाब दिया। दोनों घटनाओं में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
यह गोलीबारी पहलगाम आतंकी हमले, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे, के बाद दोनों पक्षों के बीच बढ़े तनाव के बीच हुई है। भारतीय सैनिकों ने सीमा पर अपनी पोजीशन मजबूत कर ली है और पाकिस्तानी सेना की हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
इधर, कश्मीर के बांदीपोरा जिले के कुलनार बाजीपोरा इलाके में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। अधिकारियों के मुताबिक, आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था।
तलाशी के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद यह अभियान मुठभेड़ में बदल गया। अभी तक इस मुठभेड़ में भी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सुरक्षा बल इलाके में अपनी कार्रवाई जारी रखे हुए हैं।