
Uttarakhand : नशा मुक्ति केंद्र में हत्या, दो आरोपियों ने चम्मच से गोदकर मार डाला
देहरादून। देहरादून के एक नशा मुक्ति केंद्र में दो आरोपियों ने एक मरीज की चम्मच से गोदकर हत्या कर दी। केंद्र के संचालक रविंद्र कुमार के अनुसार, आरोपी गुरदीप सिंह और हरमनदीप सिंह ने पूछताछ में बताया कि वे केंद्र की सख्त पाबंदियों से तंग आ चुके थे। इसलिए उन्होंने हत्या की साजिश रची।
संचालक ने बताया कि गुरदीप सिंह 2024 में एक महीने तक केंद्र में भर्ती रहा था और कर्मचारियों को चकमा देकर भाग गया था। परिजनों ने उसे 31 मार्च 2025 को दोबारा भर्ती कराया। दूसरा आरोपी हरमनदीप सिंह 13 अप्रैल को केंद्र में आया। दोनों पंजाब के बठिंडा के रहने वाले हैं और एक पुराने मरीज के जरिए केंद्र में भर्ती हुए थे।
हत्या का शिकार अजय कुमार (8 अप्रैल को भर्ती) शराब की लत के कारण केंद्र में थे। वह चलने-फिरने में असमर्थ थे। पुलिस के अनुसार, अजय के एक बेटे उत्तर प्रदेश पुलिस में बरेली में उपनिरीक्षक हैं, दूसरा बेटा मेरठ के एक विश्वविद्यालय में मार्केटिंग मैनेजर है, और उनकी पत्नी प्राइमरी स्कूल शिक्षिका हैं।
संचालक ने खुलासा किया कि आरोपियों ने बुधवार देर रात उनकी हत्या की भी योजना बनाई थी, लेकिन सीसीटीवी कैमरों की मौजूदगी के कारण वे ऐसा नहीं कर पाए। अगले दिन उन्होंने अजय कुमार की तकिया से मुंह दबाकर और चम्मच से गर्दन व सीने पर वार कर हत्या कर दी। यह नशा मुक्ति केंद्र 24 जुलाई 2018 से चल रहा है और वर्तमान में यहां 56 मरीज भर्ती हैं। केंद्र में 14 कर्मचारी तैनात हैं। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।