
उत्तराखंड पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज़, सरकार का दावा, समय पर होंगे चुनाव
देहरादून। उत्तराखंड में पंचायत चुनाव को लेकर हलचल तेज़ हो गई है। राज्य सरकार ने स्पष्ट संकेत दे दिए हैं कि चुनाव समय पर कराए जाएंगे। पंचायतीराज सचिव चंद्रेश यादव ने बताया कि सरकार पूरी तरह से तैयार है और चुनावी प्रक्रिया को मई माह में संपन्न कराने की योजना बनाई जा रही है।
यादव ने जानकारी दी कि वर्तमान में प्रशासक के रूप में कार्य कर रहे जिला पंचायत अध्यक्षों का कार्यकाल 1 जून को समाप्त हो जाएगा, वहीं ग्राम प्रधानों का कार्यकाल 10 जून को खत्म होने जा रहा है। ऐसे में चुनाव आयोग और पंचायतीराज विभाग मई के अंत तक चुनाव प्रक्रिया पूरी करने की दिशा में काम कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव के लिए 28 से 30 दिन की प्रक्रिया की ज़रूरत होती है और फिलहाल विभाग के पास पर्याप्त समय है। इस बाबत तैयारियां जोरों पर हैं। विभाग लगातार जिलों से समन्वय बनाकर बूथ, मतदाता सूची और आरक्षण की स्थिति पर काम कर रहा है।
हालांकि, सचिव ने यह भी स्पष्ट किया कि चुनावी प्रक्रिया को लेकर एक विषय ऐसा है, जिसमें अध्यादेश (Ordinance) की आवश्यकता है। इस पर विधायी विभाग कार्य कर रहा है। अध्यादेश के बाद ही कुछ ज़रूरी पहलुओं पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।