Trending News

Uttarakhand Crime News : जली कार से मिला महिला का कंकाल, हादसा या हत्या, कौन था साथ में आया युवक?

Uttarakhand Crime News : जली कार से मिला महिला का कंकाल, हादसा या हत्या, कौन था साथ में आया युवक?

चमोली : उत्तराखंड के चमोली ज़िले ज्योतिर्मठ में स्थित नीती-मलारी बॉर्डर रोड पर एक सुनसान इलाके में खड़ी जली हुई कार के भीतर महिला का कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया है। घटना जोशीमठ के तपोवन क्षेत्र के पास की है, जहां शनिवार देर रात करीब 9:30 से 10:00 बजे के बीच इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। घटनास्थल पर पहुंचे एसडीएम चंद्रशेखर वशिष्ठ और पुलिस उपाधीक्षक समेत भारी पुलिस बल ने मौके को कब्जे में ले लिया है। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है और जांच हर एंगल से की जा रही है।

लोगों ने कार में देखे थे युवक-युवती

स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार सुबह उस कार में एक युवक और एक युवती को घूमते हुए देखा गया था। कार कर्नाटक राज्य से पंजीकृत थी – मारुति रिट्ज (KA 01 AG 0590), जिसका मालिक संतोष कुमार सेनापति (बेंगलुरु) बताया जा रहा है।

युवक लापता

घटनास्थल पर महिला का जला हुआ शव कार के भीतर मिला है, जबकि साथ देखा गया युवक लापता है। इस रहस्यमयी गायब होने और जलते शव के चलते हत्या की आशंका गहराती जा रही है। पुलिस लापता युवक की तलाश में जुटी है और उसके मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं।

हत्या या हादसा?

इस खामोश पहाड़ी इलाके में इस तरह की वारदात ने स्थानीय लोगों के बीच दहशत फैला दी है। अब सवाल उठ रहे हैं:

  • क्या यह एक साजिशन हत्या थी?

  • क्या युवती को कार में बंद कर जिंदा जलाया गया?

  • या कोई दुर्घटना थी, जिसमें युवक भाग निकला?

 

 

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )