Trending News

Uttarakhand accident News: पुरोला के तीन युवाओं की देहरादून में सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, सेना में चुका था चयन

Uttarakhand accident News: पुरोला के तीन युवाओं की देहरादून में सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, सेना में चुका था चयन

देहरादून :  उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के पुरोला विकासखंड के तीन युवाओं की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना 1 अप्रैल की रात को देहरादून में घटी, जब तीनों युवक एक सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

कैसे हुआ हादसा?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीनों युवक किसी आवश्यक कार्य से देहरादून गए थे। इस दौरान उनकी बाइक टकरा गई, जिससे यह भयावह दुर्घटना हुई। स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। तीसरे युवक की हालत नाजुक बनी हुई थी, जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

मृतकों की पहचान

इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले युवकों के नाम इस प्रकार हैं:

1. मोहित रावत, पुत्र जगवीर सिंह

2. आदित्य रावत, पुत्र कमल सिंह

3. नवीन राणा, पुत्र जयदेव सिंह

क्षेत्र में शोक की लहर

बताया जा रहा है कि तीनों युवक देश की सेवा के लिए समर्पित थे और उनका चयन भारतीय सेना में हो चुका था। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। जैसे ही इस घटना की खबर गांव तक पहुंची, पूरे इलाके में मातम छा गया। 

 

The post Uttarakhand accident News: पुरोला के तीन युवाओं की देहरादून में सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, सेना में चुका था चयन first appeared on पहाड़ समाचार.

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )