Trending News

100 ताकतवर भारतीयों की सूची में मुख्यमंत्री धामी ने मारी लंबी छलांग– 32वें स्थान पर पहुंचे

100 ताकतवर भारतीयों की सूची में मुख्यमंत्री धामी ने मारी लंबी छलांग– 32वें स्थान पर पहुंचे

  • इंडियन एक्सप्रेस ने जारी की 2025 की पावर रैंकिंग.

देश के प्रतिष्ठित समाचार पत्र इंडियन एक्सप्रेस द्वारा जारी 100 सबसे ताकतवर भारतीयों की सूची में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शानदार बढ़त बनाई है। 2024 में 61वें स्थान पर रहने वाले धामी इस साल 32वें पायदान पर आ गए हैं।

रैंकिंग के पीछे की वजहें

1. समान नागरिक संहिता (UCC) – दूसरे राज्यों के लिए बनी मिसाल

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, धामी सरकार द्वारा उत्तराखंड में लागू समान नागरिक संहिता (UCC) इस बढ़ी हुई रैंकिंग की सबसे बड़ी वजह बनी। उत्तराखंड में UCC लागू होने के बाद गुजरात सहित कई अन्य राज्यों ने भी इसे अपनाने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं, जिससे धामी की राष्ट्रीय छवि और प्रभाव बढ़ा है।

2. राजनीतिक स्थिरता का श्रेय

2022 से पहले उत्तराखंड में पांच साल में तीन मुख्यमंत्री बदलने के बाद, धामी ने अपने नेतृत्व में राजनीतिक स्थिरता कायम करने में सफलता पाई है। इंडियन एक्सप्रेस ने उनके इस योगदान को भी रैंकिंग में अहम फैक्टर माना है।

3. राष्ट्रीय खेलों के जरिए पर्यटन को बढ़ावा

उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन ने राज्य में पर्यटन और खेल गतिविधियों को बढ़ावा दिया, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था और धामी की लोकप्रियता को फायदा मिला।

4. चुनावी सफलता

धामी के नेतृत्व में बीजेपी ने लोकसभा और स्थानीय निकाय चुनावों में शानदार प्रदर्शन किया। इंडियन एक्सप्रेस के विश्लेषण के मुताबिक, अब उनकी नजरें 2027 के विधानसभा चुनाव पर टिकी हैं।

इंडियन एक्सप्रेस की पावर लिस्ट – क्यों है खास?

हर साल इंडियन एक्सप्रेस समूह विभिन्न क्षेत्रों की प्रभावशाली हस्तियों की सूची जारी करता है। इसमें राजनीति, प्रशासन, उद्योग, खेल, सिनेमा सहित सभी क्षेत्रों के वे लोग शामिल होते हैं, जिनके काम का राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय असर होता है।

इस साल टॉप 5 में जगह पाने वाले प्रमुख नाम:

  1. नरेंद्र मोदी – प्रधानमंत्री

  2. अमित शाह – गृह मंत्री

  3. मोहन भागवत – आरएसएस प्रमुख

  4. अजित डोभाल – राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार

  5. मुकेश अंबानी – उद्योगपति

इसके अलावा, इस सूची में गौतम अडानी, जय शाह, विश्वनाथन आनंद, रोहित शर्मा, विराट कोहली, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, और दक्षिण भारतीय अभिनेता विजय व अल्लू अर्जुन जैसी हस्तियों को भी जगह दी गई है।

धामी – सबसे युवा प्रभावशाली नेताओं में शामिल

49 वर्षीय पुष्कर सिंह धामी 50 साल से कम उम्र के उन चुनिंदा राजनीतिक चेहरों में से एक हैं, जिन्होंने इस सूची में ऊंचा स्थान हासिल किया है। युवा नेतृत्व के तौर पर उनकी यह उपलब्धि भविष्य की राजनीति में उनकी अहम भूमिका को दर्शाती है।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )