Trending News

उत्तराखंड: गर्मियों में पेयजल समस्या समाधान के लिए सचिव ने दिए सख्त निर्देश

उत्तराखंड: गर्मियों में पेयजल समस्या समाधान के लिए सचिव ने दिए सख्त निर्देश

देहरादून: पेयजल सचिव शैलेश बगौली ने गर्मियों में संभावित जल संकट से निपटने के लिए विभागीय अधिकारियों संग महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में जल संस्थान और पेयजल निगम के अधिकारी मौजूद रहे। सचिव ने जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कई अहम निर्देश जारी किए।

हर जिले में कंट्रोल रूम होगा सक्रिय

सचिव ने आदेश दिया कि प्रत्येक जनपद में पेयजल उपलब्धता, लीकेज और अन्य शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए। यह कंट्रोल रूम कॉल सेंटर के रूप में कार्य करेगा, जिसमें जल संस्थान/जल निगम के सहायक अभियंता को नोडल अधिकारी नामित किया जाएगा। इन अधिकारियों को मिली शिकायतों का समयबद्ध निवारण सुनिश्चित करना होगा।

पेयजल टैंकरों पर जीपीएस निगरानी

सचिव ने निर्देश दिया कि सभी पेयजल टैंकरों की नियमित सफाई अनिवार्य रूप से हो और उनमें जीपीएस (GPS) सिस्टम लगाया जाए, जिससे जल आपूर्ति की सुचारू निगरानी हो सके। साथ ही, हर डिवीजन में पर्याप्त संख्या में टैंकरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

लीकेज और जल अपव्यय रोकथाम अभियान

1 अप्रैल से विशेष 15 दिवसीय अभियान चलाया जाएगा, जिसमें जल अपव्यय और पाइपलाइन लीकेज रोकने के लिए सघन मॉनिटरिंग की जाएगी। अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए नियमित समीक्षा होगी।

चारधाम यात्रा के लिए विशेष इंतज़ाम

आगामी चारधाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए, यात्रा मार्गों पर स्थित चलित स्टैंड पोस्ट, टंकियों और वाटर एटीएम की नियमित सफाई अनिवार्य होगी। इससे श्रद्धालुओं को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

सचिव ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि पेयजल संकट की कोई स्थिति न बने, इसके लिए पहले से ही सभी आवश्यक उपाय किए जाएं।

 

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )