
धामी ने दिया आउट, हिट विकेट अग्रवाल ने नहीं छोड़ी पिच, मांगा ‘DRS’, हाईकमान ने नकारा
- प्रदीप रावत ‘रवांल्टा’
उत्तराखंड की राजनीति का क्रिकेट मैच अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है! कल सुबह-सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने बेटे संग क्रिकेट खेलते दिखे, बैटिंग के जोरदार शॉट्स लगाए, बॉल को सीमा रेखा के पार पहुंचाया—मगर तब किसी को क्या पता था कि असली खेल तो सियासी पिच पर चल रहा है!
शाम होते-होते विकेट गिरा… और गिरा भी ऐसे कि प्रेमचंद अग्रवाल को खुद भी यकीन नहीं हुआ! फील्ड अंपायर धामी जी ने उन्हें पहले ही आउट करार दे दिया था, लेकिन अग्रवाल जी ठहरे पुराने खिलाड़ी, बोले—“मैं नॉट आउट हूं!” फिर क्या था, उन्होंने थर्ड अंपायर यानी हाईकमान की ओर DRS के लिए इशारा कर दिया। मगर हाईकमान ने रिप्ले देखा और फैसला सुनाया—“अग्रवाल आउट!”
अब बेचारे प्रेमचंद अग्रवाल न तो रन बना पाए, न बैट ठीक से घुमा पाए, और न ही पवेलियन लौटने से बच पाए। जनता ने स्लो-मोशन रिप्ले में साफ देखा—“बॉल सीधा मिडल स्टंप पर लगी थी!” विपक्ष वाले हंस रहे हैं, बोले—“खुद की ही टीम ने रन आउट कर दिया!…पर असल में मंत्री को जनता ने ही रन आउट किया है!”
सवाल ये है—अगला ओवर किसका?
पार्टी के बाकी मंत्री लोग अपने बैटिंग पैड कसकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। कई खिलाड़ियों को लग रहा है कि अगर अभी आउट नहीं हुए, तो 2027 में चुनाव आते-आते रिटायरमेंट का खतरा मंडराने लगेगा। मैदान के बाहर उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा भी पैड बांधकर खड़ा हो गया है, मगर सवाल यही है—क्या ये लोग किसी को लंगड़ी मारकर रन आउट कर पाएंगे या खुद ही हिट-विकेट हो जाएंगे?
भाजपा अब इस सियासी गुगली को संभालने में लगी है। उनका प्लान है कि मुद्दे को सीधा बाउंड्री पार पहुंचा दिया जाए। मगर असली खेल तो 2027 में होगा—विधानसभा चुनाव भी होंगे और क्रिकेट वर्ल्ड कप भी! तब तक जनता बाउंड्री लाइन पर बैठकर ये खेल देखती रहेगी, और हम सब यही कहेंगे—
“मैच अभी बाकी है, मेरे दोस्त!”
धामी की अंपायरिंग में हिट विकेट अग्रवाल आउट दिए जा चुके प्रेमचंद अग्रवाल आउट हो गए। उनको हाईकमान का ‘DRS’ डिसीजन रिव्यू सिस्टम भी नहीं बचा सका, अग्रवाल ने अपील तो की, लेकिन हाईकमान ने नकार दी…। नतीजतन कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का विकेट उड़ गया! न मीडिया को भनक थी, न विपक्ष को अंदाजा। अग्रवाल जी अभी तक इस सोच में पड़े होंगे कि हिट विकेट हुए, जनता ने आउट किया या फिर LBW का चक्कर था।
लेकिन, उत्तराखंड की जनता ने तय कर लिया था कि इस बार रन आउट करके ही छोड़ेंगे देख लिया—“बॉल सीधा मिडल स्टंप पर लगी थी!” अब विपक्ष के कुछ खिलाड़ी सोच रहे हैं—”अगला ओवर किसका आएगा?”और पार्टी के बाकी मंत्री मन ही मन प्रैक्टिस कर रहे हैं कि “बैटिंग पैड कस लो, अगली गेंद कब किसे आउट कर दे, पता नहीं!”