Trending News

पीएम मोदी ने उत्तराखंड को दिया बारहमासी पर्यटन का विजन, कहा- मां गंगा ने मुझे गोद लिया

पीएम मोदी ने उत्तराखंड को दिया बारहमासी पर्यटन का विजन, कहा- मां गंगा ने मुझे गोद लिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में अपने दौरे के दौरान गढ़वाली भाषा में भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा, “म्यारा प्यारा भाई-भेणी, मेरी सयवा सोंदी,” जिससे स्थानीय जनता में खासा उत्साह देखने को मिला। पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें मां गंगा ने बुलाया है और ऐसा लगता है कि मां गंगा ने उन्हें गोद ले लिया है। उन्होंने उत्तराखंड को बारहमासी पर्यटन (Year-Round Tourism) के रूप में विकसित करने का विजन दिया, जिससे पूरे साल रोजगार के अवसर बने रहेंगे।

उत्तराखंड के लिए सुनहरा दशक

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह दशक उत्तराखंड का है और राज्य की प्रगति के लिए नए रास्ते खुल रहे हैं। उन्होंने शीतकालीन पर्यटन (Winter Tourism) को राज्य के विकास के लिए अहम बताया और कहा कि ‘घाम तापो पर्यटन’ उत्तराखंड के लिए नई संभावनाएं लेकर आएगा।

हर सीजन रहेगा ‘ऑन सीजन’

पीएम मोदी ने कहा कि माणा, जादूंग और टिम्मरसैंण जैसे क्षेत्रों में पर्यटन तेजी से बढ़ रहा है। सरकार ऐसी व्यवस्था करेगी जिससे उत्तराखंड हर मौसम में पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहेगा और हर सीजन ‘ऑन सीजन’ रहेगा।

उत्तराखंड बनेगा डेस्टिनेशन वेडिंग और फिल्म शूटिंग का हब

प्रधानमंत्री ने लोगों से उत्तराखंड में डेस्टिनेशन वेडिंग करने की अपील की और कहा कि यह जगह शादी समारोहों के लिए बेहतरीन है। उन्होंने फिल्म निर्माताओं को भी उत्तराखंड को शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में अपनाने की सलाह दी।

50 नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन होंगे विकसित

पीएम मोदी ने उत्तराखंड में 50 नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन विकसित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बीते कुछ वर्षों में यहां पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और सरकार इस ट्रेंड को और आगे बढ़ाएगी।

कॉरपोरेट मीटिंग्स और योगा सेशन्स के लिए न्योता

प्रधानमंत्री ने कॉरपोरेट घरानों से आग्रह किया कि वे अपनी ऑफिशियल मीटिंग्स के लिए उत्तराखंड आएं। इसके अलावा, उन्होंने विंटर योगा सेशंस आयोजित करने की बात कही ताकि राज्य की प्राकृतिक सुंदरता और आध्यात्मिकता का लाभ लिया जा सके।

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के लिए प्रतियोगिता का प्रस्ताव

पीएम मोदी ने सरकार को सुझाव दिया कि सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के लिए प्रतियोगिता आयोजित की जाए, जिसमें वे उत्तराखंड के विंटर टूरिज्म पर शॉर्ट फिल्म बनाएं। सर्वश्रेष्ठ फिल्म बनाने वालों को पुरस्कार दिया जाए, जिससे उत्तराखंड के खूबसूरत स्थलों की लोकप्रियता और बढ़ेगी।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )