Trending News

Uttarakhand crime news : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक को लगी गोली, तीन गिरफ्तार

Uttarakhand crime news : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक को लगी गोली, तीन गिरफ्तार

रुड़की – हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दो बदमाश भागकर गन्ने के खेतों में छिप गए। पुलिस ने कांबिंग अभियान चलाकर दोनों फरार बदमाशों को भी तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी हाल ही में लंढौरा कस्बे में हुए गोलीकांड में शामिल थे, जिसमें दो भाइयों पर हमला किया गया था। इस वारदात में इकराम नामक युवक की मौत हो गई थी, जबकि उसका भाई ताजिम गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस तभी से इन अपराधियों की तलाश कर रही थी।

कैसे पकड़े गए आरोपी?

बीती रात पुलिस मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी तीन संदिग्ध युवक बाइक से वहां से गुजरने लगे। पुलिस को देख वे भागने की कोशिश करने लगे और रोकने पर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि बाकी दो भागकर गन्ने के खेत में छिप गए। पुलिस ने तुरंत कांबिंग अभियान चलाया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अंकुश उर्फ रांझा (निवासी मुण्डलाना मंगलौर), अभिषेक उर्फ रोबिन (निवासी पिपलेड़ा, मुजफ्फरनगर, हाल निवासी मुण्डलाना मंगलौर) और घायल सनी उर्फ प्रशांत (निवासी मुण्डलाना मंगलौर) के रूप में हुई है। इनके पास से एक बाइक, तीन देसी तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

आपराधिक रिकॉर्ड

तीनों आरोपियों पर पहले से ही मंगलौर कोतवाली और अन्य थानों में हत्या के प्रयास, लूट, डकैती सहित कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि ये आरोपी लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय थे। हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि पुलिस टीम ने लगातार दबिश देकर आरोपियों की तलाश की थी। आखिरकार मुठभेड़ के बाद उन्हें पकड़ने में सफलता मिली। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )