Trending News

Haridwar police encounter : जाली नोट गिरोह का भंडाफोड़, मुठभेड़ के बाद दो आरोपी गिरफ्तार

Haridwar police encounter : जाली नोट गिरोह का भंडाफोड़, मुठभेड़ के बाद दो आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार: जिले के बहादराबाद क्षेत्र में जाली नोट गिरोह के दो आरोपियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक आरोपी घायल हो गया, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से ₹500 के कुल 2 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं।

कैसे हुआ खुलासा?

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रुड़की से हरिद्वार की ओर दो संदिग्ध व्यक्ति जाली नोट लेकर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इलाके में निगरानी बढ़ा दी। शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने जब संदिग्ध कार को रोकने की कोशिश की, तो आरोपी भागने लगे।

मुठभेड़ और गिरफ्तारी

पुलिस के पीछा करने पर आरोपियों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी जुल्फिकार (38) को पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। घायल जुल्फिकार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि उसके साथी नसीम (32) को गिरफ्तार कर लिया गया।

बड़े नेटवर्क की जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल और एसपी सिटी पंकज गैरोला मौके पर पहुंचे और पूछताछ की। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि यह गिरोह कितने बड़े नेटवर्क से जुड़ा है और इनके अन्य साथी कहां सक्रिय हैं।

गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों पर जल्द होगी कार्रवाई

एसएसपी डोबाल ने कहा कि जल्द ही इस गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। बताया जा रहा है कि आरोपी कलियर से हरिद्वार की ओर आ रहे थे। पुलिस अब इनके पिछले रिकॉर्ड और अन्य संपर्कों की जांच में जुटी हुई है।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )