Trending News

उत्तराखंड में आकाशीय बिजली का अलर्ट, सतर्क रहने की सलाह

उत्तराखंड में आकाशीय बिजली का अलर्ट, सतर्क रहने की सलाह

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। राज्य के कई जिलों में 3 मार्च को आंधी और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है, जिससे जान-माल और पशुधन को नुकसान होने की आशंका है।

मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल और देहरादून में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना। बिजली गिरने से अलग-थलग स्थानों पर संपत्ति, मनुष्यों और मवेशियों को नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।

सावधानी के उपाय:

  • खुले खेतों में रखी फसल को सुरक्षित स्थान पर रखें।
  • बिजली से चलने वाले उपकरणों से दूर रहें और प्लग हटा दें।
  • मवेशियों को आंधी-तूफान के दौरान बाहर न बांधें।
  • सुरक्षित स्थानों या पक्के मकानों में शरण लें, पेड़ों के नीचे या खुले में न खड़े हों।
  • वाहन को सुरक्षित पार्किंग में रखें।

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि इस दौरान लोगों को बाहर निकलने से बचना चाहिए और आपात स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी चाहिए।

(रिपोर्ट: पहाड़ समाचार)

 

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )