उत्तराखंड: लूट में शामिल तीनों पुलिसकर्मियों को DGP ने किया सस्पेंड
देहरादून: प्रेमनगर क्षेत्र में हुई डकैती मामले में उत्तराखंड पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन पुलिसकर्मियों समेत कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से लूटी गई नगदी और फर्जी डॉलर भी बरामद किए हैं। इस मामले में शामिल तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं।
सस्ते डॉलर का झांसा देकर रची गई थी साजिश
पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ है कि यह डकैती एक सुनियोजित साजिश थी, जिसमें पीड़ित को सस्ते डॉलर देने का लालच देकर फंसाया गया और फिर लूटपाट को अंजाम दिया गया। इस घटना में स्थानीय अपराधियों के साथ-साथ कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल थे, जो अपने पद का दुरुपयोग कर रहे थे।
डीजीपी ने अपनाई जीरो टॉलरेंस नीति
उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक (DGP) श्री दीपम सेठ ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए स्पष्ट किया कि कानून सबके लिए समान है और अपराध में संलिप्त कोई भी व्यक्ति, चाहे वह वर्दीधारी हो या आम नागरिक, बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, “जो भी कानून तोड़ेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।”
डीजीपी ने इस घटना में लापरवाही बरतने वाले थाना और सर्किल स्तर के अधिकारियों की भी जांच कराने के निर्देश दिए हैं, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि अपराधियों को पुलिस के अंदर से किसी प्रकार की सहायता तो नहीं मिल रही थी।
दो और आरोपी लूट की रकम और फर्जी डॉलर के साथ गिरफ्तार
इस डकैती कांड में पहले ही सात आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके थे, लेकिन हाल ही में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से लूट की गई रकम और फर्जी डॉलर बरामद किए गए हैं। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए आगे की जांच कर रही है।