Trending News

उत्तराखंड: 4 मई को खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट, जोरों पर चारधाम यात्रा की तैयारियां

उत्तराखंड: 4 मई को खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट, जोरों पर चारधाम यात्रा की तैयारियां

नरेंद्र नगर: विश्वप्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट इस यात्रा वर्ष रविवार, 4 मई 2025 को प्रातः 6 बजे भक्तों के दर्शनार्थ खुलेंगे। यह निर्णय परंपरागत रूप से टिहरी राजमहल, नरेंद्र नगर में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर आयोजित धार्मिक अनुष्ठान के दौरान लिया गया।

राजमहल में आयोजित इस शुभ अवसर पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति, तीर्थ पुरोहित, हक-हकूकधारी, टिहरी राजपरिवार के सदस्य और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। विशेष पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठानों के साथ कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की गई।

इसके साथ ही बदरीनाथ धाम के कपाटोद्घाटन से पूर्व निकाली जाने वाली तेलकलश (गाडू घड़ा) यात्रा की भी तिथि तय की गई। यह पवित्र यात्रा मंगलवार, 22 अप्रैल 2025 को विधिवत प्रारंभ होगी। इस परंपरा के अंतर्गत बदरीनाथ धाम के अभिषेक के लिए तिल का तेल नरेंद्र नगर राजमहल से लेकर मंदिर तक ले जाया जाता है।

गौरतलब है कि श्री बदरीनाथ धाम हिंदू धर्म के चार प्रमुख धामों में से एक है और हर साल लाखों श्रद्धालु यहाँ दर्शन के लिए आते हैं। कपाट शीतकाल में बंद रहते हैं और वसंत ऋतु में विशेष अनुष्ठानों के बाद खोले जाते हैं। श्रद्धालु इस पावन यात्रा की तैयारियों में जुट गए हैं और चारधाम यात्रा 2025 के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं।

 

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )