उत्तराखंड: निकाय चुनाव में 66 वोटिंग, इस जिले में सबसे ज्यादा
देहरादून : कल 23 जनवरी को देर शाम तक नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग हुई. कई जगहों पर बवाल भी देखने को मिला। प्रदेशभर में 66 फीसदी वोटिंग हुई है. वोटिंग के बाद 5405 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में कैद हो गई है.
कल 25 जनवरी को मतगणना होगी. 100 निकायों में 11 नगर निगम, 43 नगर पालिकाओं और 46 नगर पंचायतों के लिए मतदान हुआ. 100 निकायों में वोटिंग कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने 16,284 कर्मचारी को ड्यूटी पर लगाए थे। जबकि 25,800 पुलिसकर्मी चुनाव में सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं।
11 नगर निगमों में मेयर के लिए 72 प्रत्याशी मैदान में हैं. 89 नगर पालिका, नगर पंचायतों में अध्यक्ष के 445 प्रत्याशी हैं. सभी निगम, पालिका, पंचायतों में वार्ड सदस्य/पार्षद के कुल 5405 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
रुद्रप्रयाग में एक नगर पालिका और चार नगर पंचायतों में सबसे ज्यादा 71.15 प्रतिशत मतदान हुआ. जिससे 77 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में कैद हो गया है. जिले में 18,237 मतदाताओं में 12,871 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया.