UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV : 30 लाख से ज्यादा वोटर, मैदान में 5405 प्रत्याशी, किसका होगा भाग्योदय
उत्तराखंड की 100 नगर निकायों के लिए कल 23 जनवरी को होने वाले मतदान के लिए 30 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव में कुल 5405 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें 11 नगर निगमों में मेयर पद के लिए 72 प्रत्याशी, 89 नगर पालिका और नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए 445 प्रत्याशी और पार्षद व वार्ड सदस्य पदों के लिए 4888 प्रत्याशी शामिल हैं। राज्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनावों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने व्यापक तैयारियां की हैं।
कुल 30,29,000 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के लिए 1515 मतदान केंद्र और 3394 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। चुनाव प्रक्रिया के लिए 16,284 चुनाव कर्मी और 25,800 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। साथ ही पोलिंग पार्टियों के आवागमन के लिए 846 हल्के और 572 भारी वाहनों की व्यवस्था की गई है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने स्पष्ट किया है कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और पारदर्शी बनाने के लिए सख्त सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। संवेदनशील एवंअति-संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ सीसीटीवी कैमरों और वेबकास्टिंग के जरिए भी निगरानी की जाएगी।
जनपद देहरादून की अगर बार करे तो जनपद में 438 मतदान केन्द्र हैं तथा 1071 पोलिंग बूथ हैं, जिनमें 25 पिंक बूथ (20 देहरादून व 05 ऋषिकेश) शामिल हैं। जनपद में 141 संवेदनशील केन्द्र व 380 संवेदनशील स्थल हैं तथा 114 अति संवेदनशील केन्द्र तथा 302 अति संवेदनशील स्थल है। जनपद में निर्वाचन हेतु 27 जोनल अधिकारी तथा 63 सेक्टर अधिकारी नियुक्त हैं, कुल 4704 मतदान कर्मिक तथा 1454 मतगणना कार्मिकों की तैनाती की गई है।