Trending News

कग्गा गैंग और पुलिस के बीच बड़ी मुठभेड़, 4 बदमाश ढेर, इंस्पेक्टर की हालत नाजुक

कग्गा गैंग और पुलिस के बीच बड़ी मुठभेड़, 4 बदमाश ढेर, इंस्पेक्टर की हालत नाजुक

मेरठ पुलिस को STF को देर रात लगभग दो बजे शामली के झिंझाना क्षेत्र में मुस्तफा कग्गा गैंग के सदस्य अरशद निवासी बाढ़ी माजरा सहारनपुर और उसके तीन साथियों मंजीत, सतीश व एक अन्य की सूचना मिली। टीम ने तत्काल योजना बनी और बदमाशों को घेर लिया।
 
इस पर अरशद व उसके साथियों ने फायरिंग शुरू कर दी। STF के एएसपी ब्रिजेश कुमार ने बताया कि जवाबी फायरिंग में एक लाख के इनामी अरशद समेत चारों बदमाशों की मौत हो गई। अरशद के खिलाफ लूट, डकैती व हत्या के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
 
मुठभेड़ के दौरान STF टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर सुनील के पेट मे  तीन गोली लगीं। उन्हें करनाल के अमृतधारा अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल रेफर कर दिया। चौथे बदमाश की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
 

मारे गए बदमाश

  • अरशद पुत्र जमील निवासी बाढ़ी माजरा, थाना गंगोह, सहारनपुर।
  • मंजीत पुत्र मेहताब निवासी रोहट, थाना खरखौदा, सोनीपत, हरियाणा।
  • सतीश पुत्र राजसिंह निवासी अशोक विहार, थाना मधुबन, करनाल।
 
CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )