Trending News

Chinese Manjha : चाइनीज मांझे में फंसी युवक की गर्दन, लगाने पड़े 42 टांके

Chinese Manjha : चाइनीज मांझे में फंसी युवक की गर्दन, लगाने पड़े 42 टांके

हरिद्वार : पतंग उड़ाने के लिए चाइनीज मांझे पर रोक लगाई गई है। बावजूद, इसका खूब प्रयोग हो रहा है। इसके चलते लगातार हादसे भी हो रहे हैं। कई लोग घायल हो चुके हैं। ऐसा ही एक और मामला हरिक्षर के श्यामपुर में भी सामने आया है। यहां एक युवक काम से लौटते वक्त चीनी मांझे की चपेट में आ गया। इस दौरान उसके गले पर गहरे घाव हो गए।

युवक को आनन फानन अस्पताल में भर्ती करवाया गया। युवक की गर्दन में 42 टांके आए हैं। जानकारी के अनुसार, सुमित (20) इब्राहिमपुर में एक स्टोन क्रशर पर जेसीबी ऑपरेटर का काम करता है। वह अपने घर लौट रहा था, इसी दौरान अचानक मांझा उसकी गर्दन में लिपट गया। जिससे उसकी गर्दन पर गहरे घाव हो गए। वहीं, मामला सामना आने के बाद अज्ञात पतंगबाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

चीनी मांझे में रोक के बावजूद भी धर्मनगरी में इस पर रोक नहीं लग पा रही है। पतंगबाज भी चीनी मांझे के प्रयोग करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। रविवार को चलती कार में अचानक चीनी मांझा आ गया। मांझे से कार के बोनट को नुकसान पहुंचा। वहीं, मांझा निकालते समय चालक का हाथ कट गया।

देहरादून के नीरज कौशिक रविवार को हरिद्वार आ रहे थे। दोपहर करीब दो बजे ऋषिकुल के पास पहुंचे तो उनकी कार के सामने अचानक चीनी मांझा आ गया है। उन्होंने बताया कि मांझे से कार के बोनट को नुकसान हुआ है, जिसे ठीक करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि ड्राइवर मांझा हटाने लगा तो उसका हाथ में भी कट लग गया। गनीमत रही की दोपहिया वाहन चालक नहीं आया।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )