Trending News

उत्तराखंड: बर्फबारी से ये नेशनल हाईवे हुआ बंद, खोलने में जुटा BRO…VIDEO

उत्तराखंड: बर्फबारी से ये नेशनल हाईवे हुआ बंद, खोलने में जुटा BRO…VIDEO

उत्तरकाशी : देर रात को हुई बर्फबारी के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान सोनगाड से गंगोत्री के बीच बंद हो गया है। मार्ग पर करीब एक फिट बर्फवारी होने से मार्ग  बाधित हुआ है।

बीआरओ द्वारा मार्ग सुचारू किये जाने की कार्यवाही गतिमान है। मार्ग को सुचारू किये जाने हेतु BRO की एक JCB मशीन और दो व्हील लोडर मशीनें काम कर रही हैं। साथ ही 35 मजदूर भी तैनात किए गए हैं। BRO का कहना है कि मार्ग को जल्द खोल दिया जाएगा।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )