Trending News

स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून के वॉलीबॉल मैदान में 16 दिसंबर को होगा ट्रायल

स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून के वॉलीबॉल मैदान में 16 दिसंबर को होगा ट्रायल

वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के लिए भारत सरकार एवं भारतीय ओलंपिक संघ के द्वारा बनायी गई ऐड-हॉक कमेटी द्वारा दिनांक 7 जनवरी 2025 से 13 जनवरी 2025 तक जयपुर राजस्थान में पुरुष एवं महिलाओं के लिए सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2025 आयोजित की जा रही है, जिसके लिए उत्तराखंड राज्य की महिला व पुरुष टीमों की चयन प्रक्रिया के आयोजन के लिए खेल विभाग उत्तराखंड द्वारा 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया।

जिसमे कि महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून के एन आई एस कोच  प्रदीप कौशल , ज़िला चम्पावत के उप क्रीड़ा अधिकारी तथा एनआईएस कोच चंदन सिंह तथा ज़िला चमोली के उप क्रीड़ा अधिकारी तथा एन आई एस कोच गिरीश कुमार को नियुक्त किया गया है 

कमेटी के सदस्यों द्वारा ऐड- हॉक कमेटी को सूचित किया गया कि उत्तराखंड राज्य की महिला तथा पुरुष टीमों के ट्रायल/चयन प्रक्रिया महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून के वॉलीबॉल मैदान में 16 दिसंबर 2024 को सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ होगी यह चयन प्रक्रिया एक दिन चलेगी 

वर्ष 2019 के बाद यह पहली वैध प्रतियोगिता है जिससे ही पूल बनाकर भारतीय वॉलीबॉल टीम का चयन किया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार लगभग 5 वर्षों बाद इस प्रकार की वैध नेशनल चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है जो की उत्तराखंड के खिलाड़ियो के लिए एक स्वर्णिम अवसर है।

कमेटी के सदस्यों द्वारा राज्य के खिलाड़ियों से बढ़ चढ़कर इस चयन प्रक्रिया में प्रतिभाग करने का निवेदन किया गया है और यह भी अवगत करवाया गया है की इस चयन प्रक्रिया के लिए तथा राज्य की टीमों की इस प्रतियोगिता में प्रतिभागिता सुनिश्चित करने के लिए उत्तराखंड खेल विभाग हर सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )