Trending News

Uttarakhand : खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर : आगामी National Games के शेड्यूल में शामिल होंगे ये खेल – Khabar Uttarakhand

प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या ने बुधवार को देर शाम दिल्ली में केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान रेखा आर्या ने केंद्रीय मंत्री का राज्य को सौंपी गई 38वें राष्ट्रीय खेलों (national games) की मेजबानी के लिए आभार व्यक्त किया और खेलों के सफल आयोजन के लिए उनसे मिल रहे मार्गदर्शन के लिए उनको धन्यवाद दिया.

आगामी national games के शेड्यूल में शामिल होंगे ये खेल

खेल मंत्री रेखा आर्या ने केंद्रीय मंत्री से प्रदेश द्वारा सुझाए गए सात खेलों को आगामी राष्ट्रीय खेलों के शेड्यूल में शामिल करने का आग्रह किया है. इन खेलों में योगासन, मलखंभ, राफ्टिंग, पावर लिफ्टिंग, स्पीड क्लाइम्बिंग, कराटे और लागोरी शामिल हैं. मंत्री ने कहा कि ये खेल राज्य की समृद्ध खेल संस्कृति का अहम हिस्सा हैं. इनके राष्ट्रीय खेलों में शामिल होने से इन खेलों की विविधता में वृद्धि होगी.

केंद्रीय मंत्री ने दिया आश्वासन

खेल मंत्री रेखा आर्य ने केंद्रीय मंत्री को इन खेलों से जुडी तैयारियों और राज्य में इनकी लोकप्रियता के बारे में भी बताया. जवाब में केंद्रीय मंत्री ने उत्तराखंड के खिलाडियों की भावनाओं का आदर करते हुए इन खेलों को राष्ट्रीय खेलों में शामिल करने का आश्वासन दिया. बता दें 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक होना है. यह पहली बार है जब उत्तराखंड इन खेलों की मेजबानी करेगा.

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )