Trending News

National : क्यों नितिन गडकरी दिल्ली नहीं आना चाहते? इस शहर से उन्हें कैसी दिक्कत, जानें कारण – Khabar Uttarakhand

दिल्ली की आबोहवा काफी खराब है। यहां प्रदूषण चरम पर है। ऐसे में इस हवा से आम आदमी ही नहीं बल्कि केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी परेशान है। उन्होनें मंगलवार को स्वीकार किया है कि उन्हें दिल्ली आने का मन नही करता। यहां आकर उन्हें संक्रमण हो जाता है। उन्हें दिल्ली में रहना पसंद नहीं है।

नितिन गडकरी ने दिया सुझाव

दरअसल, नितिन गडकरी नागपुर से सांसद है। वे एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होनें कहा कि दिल्ली एक ऐसा शहर है जहां मुझे रहना पसंद नहीं है। यहां प्रदूषण के कारण मुझे संक्रमण हो जाता है। हर बार दिल्ली में आते हुए ऐसा लगता है कि जाना चाहिए या नहीं। इतना भयंकर प्रदूषण है। नितिन गडकरी ने सुझाव दिया कि प्रदूषण को कम करने का सबसे अच्छा तरीका है जीवाश्म ईंधन (पेट्रोल, डीजल) की खपत को कम करना है।

एयर क्वालिटी में थोड़ा सुधार

बता दें कि दिल्ली की एयर क्वालिटी में थोड़ा सुधार हुआ है। मंगलवार की सुबह एक्यूआई 274 दर्ज किया गया है। यह वायु प्रदूषण के लिहाज से दिल्लीवासियों के लिए राहत भरा लगातार तीसरा दिन है।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )