Trending News

National : UP में 121 दिन के लिए बनेगा नया जिला, ये होंगे जिलाधिकारी, योगी सरकार का फैसला – Khabar Uttarakhand

National : UP में 121 दिन के लिए बनेगा नया जिला, ये होंगे जिलाधिकारी, योगी सरकार का फैसला – Khabar Uttarakhand

यूपी में एक अलग जिला बनने जा रहा है। ये जिला केवल 121 के लिए ही बन रहा है। इसे बनाने का कारण महाकुंभ मेला है। यूपी सरकार ने प्रयागराज महाकुंभ के लिए प्रदेश के 76वें जिले की अधिसूचना जारी कर दी है।

क्या है अधिसूचना में?

अधिसूचना के मुताबिक, नए जिले में चार तहसील सदर, सोरांव, फूलपुर और करछना के 66 ग्राम औक संपूर्ण परेड क्षेत्र को शामिल किया गया है। जिले के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी मेलाधिकारी विजय किरन आनंद को दी गई है। यह जिला 1 दिसंहर 2024 से 31 मार्च 2025 तक अस्तित्व में रहेगा। यानी यह जिला कुल 121 दिन तक चलेगा।

महाकुंभ मेला जिले में 155 पुलिस चौकियां

महाकुंभ मेला जिले में तीन अपर जिलाधिकारी, 28 उप जिलाधिकारी, एक तहसीलदार और 24 नायब तहसीलदार होंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि इस पूरे जिले में 56 थाने, 155 पुलिस चौकियां, एक साइबर सेल थाना, एक महिला थाना और तीन जल पुलिस थाने होंगे।

बता दें कि इस बार महाकुंभ मेला का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच हो रहा है। अभी से जिला प्रशासन ने इसे लेकर तैयारियां शुरु कर दी हैं।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )