Trending News

VIDEO : उत्तरकाशी में मस्जिद पर बवाल, पथराव और लाठीचार्ज, कौन बिगाड़ रहा माहौल?

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी में मस्जिद हटाने को लेकर ववाल हो गया है। मस्जिद हटाने को लेकर आज जन अराक्रोश रैली निकाली गई। इस दौरान हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों ओर कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। रैली को मस्जिद तक जाने से रोकने के लिए पुलिस ने सुरक्षा प्रबंध किए हुए थे। पुलिस और प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच बैरीकेड पर तीखी नोंक-झोंक भी हुई। कुछ देर बाद अचानक ही मौके पर पथराव होने लगा, जिस पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज कर दिया। इससे लोग और भड़क गए और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। सवाल यह है की आखिर बाबा की नगरी काशी विश्वनाथ का माहौल कौन बिगाड़ रहा है?

जिला मुख्यालय में माहौल अब भी तनावपूर्ण बना हुआ है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही है। जिलाधिकारी समेत पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारी लोगों को समझाने में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि लाठीचार्ज के दौरान प्रदर्शनकारी और पुलिस के जवान भी मामूली घायल हुए हैं।

 
उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में स्थित मस्जिद को हटाने की मांग को लेकर हिंदू संगठनों के आह्वान पर उत्तरकाशी में जन आक्रोश रेली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। भटवाडी़, डुंडा तहसील में भी संपूर्ण बाजार बंद संयुक्त हिन्दू संगठनों के आह्वान पर बाजार पूरी तरह से बंद रहा है जिससे चार धाम यात्रा आए तीर्थयात्रियों को पानी तक नहीं मिल पाया। हिन्दू संगठनों ने मस्जिद हटाने की मांग को लेकर आक्रोश रैली में हनुमान चौक आयोजित कर महारैली में हिंदुत्व के बड़े चेहरे स्वामी दर्शन भारती, लखपत भंडारी, राकेश , स्वामी केसेव गिरी आदि लोग भी शामिल होने पहुंचे हैं। पुराणों में सौम्य काशी के नाम विख्यात गंगा तट पर स्थित शिव की प्रिय नगरी उत्तरकाशी में आज गुस्से से लोगों की मुट्ठियां भींची हुई है। सड़कों पर जय श्री राम के नारे के साथ आज आक्रोश रैली के दौरान मस्जिद हटाओ के नारे खूब गूंजे हैं।
 
वहीं, दूसरी ओर पुलिस ने जिला मुख्यालय में अतिरिक्त फोर्स पहले ही तैनात कर ली थी। पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कुमार ने बताया भटवाडी़ टैक्सी स्टैंड मस्जिद मौहल्ला में रैली पर बैन लगाया गया है। उन्होंने बताया कि उत्तरकाशी में आज एक बड़ी जनसभा और रैली का आह्वान है। शांति पूर्ण रैली को लेकर जिला प्रशासन ने अनुमति दी है। उन्होंने बताया कि उत्तरकाशी शहर भर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया है। जिससे शांति व्यवस्था बंग न हो।
 
 विकास खंड भटवाडी़ रोड में पुलिस ने लगाई बैरिकेडिंग रोका प्रदर्शनकारियों को गंगा के मायके सौम्य काशी के नाम विख्यात गंगा तट पर स्थित शिव की प्रिय नगरी उत्तरकाशी में आज गुस्से से लोगों सड़कों पर जय श्री राम के नारे के साथ आज आक्रोश रैली के दौरान मस्जिद हटाओ के नारे खूब गूंज उठी हैं। 
 
इधर, पुलिस ने मस्जिद मौहल्ला की ओर रैली को रोकने के लिए गंगोत्री हाईवे पर भटवाडी़ रोड पर बैरिकेडिंगलगा दिया। ताकि प्रदर्शन कारी मस्जिद की ओर न जा सके बल्कि विश्वनाथ चौक की तरफ जा सके। हिन्दू संगठनों की जन आक्रोश रैली मस्जिद की ओर कूच करना चाह रही थी लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की थी। प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग हटाने को लेकर खूब नोंक – झोंक भी हुई लेकिन पुलिस बल भारी संख्या में तैनात थी बाद में प्रदर्शन कारी गंगोत्री हाईवे पर ही धरने पर बैठ गए।
 
बैरिकेडिंग के पास धरना देकर पढ़ा हनुमान चालीसा उत्तरकाशी में मस्जिद को लेकर जन आक्रोश रैली के दौरान हिन्दू संगठनों को पुलिस ने भटवाडी़ रोड़ पर रोककर बैरिकेडिंग लगा दिया। हिन्दू संगठनों के प्रदर्शनकारियों ने हाईवे पर ही धरना पर बैठेकर हनुमान चालीसा पाठ शुरू कर दिया। बैरिकेडिंग के पास कुछ उपद्रव लोगों ने पथराव कर भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई । और कुछ लोगों को चोटें आई है।
 
मस्जिद को लेकर प्रर्दशनकारियों पुलिस के बीच जमकर लाठियां पत्थर चले। पुलिस ने हिन्दू संगठनों की रैली के लिए एक निश्चित स्थानों की अनुमति दी थी। प्रदर्शनकारियों ने हनुमान चौक से कालीकमली, बस स्टैंड होते हुऐ कंडार देवता मंदिर होते हुऐ जाना चाह रहे थे कि पुलिस ने  भटवाडी़ रोड पर विश्वनाथ मंदिर वाले चौक पर बैरिकेडिंग लगा दी। प्रर्दशनकारियों ने एक बजे से लगभग साढ़े चार बजे तक भटवाड़ी रोड़ पर बैरिकेडिंग के पास धरना दिया। बाद में प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग हटाने की कोशिश कि इस बीच पुलिस और हिन्दू संगठनों के बीच धक्का मुक्की हुईं जिस पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया।
 
इससे कुछ महिलाएं एवं अन्य प्रर्दशनकारी चोटील हुए। जिससे पूरी तरह माहौल बिगड़ा। वहीं, वरूणावत पर्वत की तलहटी से पत्थर फेंके गए जिससे पुलिस बैरिकेडिंग छोड़ वहां से भाग गये। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए एक आंसु गोला भी छोड़ा लेकिन प्रर्दशनकारियों ने बैरिकेडिंग को फेंक कर नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे जहां खूब नारेबाजे किया। उत्तरकाशी में हिन्दू जनाक्रोश महारैली के दौरान लाठीचार्ज और पत्थरबाजी हो गई। इससे रैली में शामिल होने आए स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिस कर्मी और प्रदर्शनकारी घायल हो गए। स्वामी दर्शन भारती को पत्थरबाजी में ज़्यादा चोट आने के कारण उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )