Trending News

उत्तराखंड: पिता ने लोहे की रॉड से 14 साल के बेटे को मार डाला, चाची ने देख लिया…वरना गड्ढे में दफना देता

उत्तराखंड: पिता ने लोहे की रॉड से 14 साल के बेटे को मार डाला, चाची ने देख लिया…वरना गड्ढे में दफना देता

उत्तराखंड: पिता ने लोहे की रॉड से 14 साल के बेटे को मार डाला, चाची ने देख लिया…वरना गड्ढे में दफना देता

ऊधमसिंह नगर: ऊधमसिंह नगर जिले में एक सनसनीखे मामला सामने आया है। यहां एक नशेड़ी बाप ने लोह की रॉड़ से हमला कर अपने ही बेटे को मौत के घाट उतार दिया। नशे में धुत्त पिता यहीं नहीं रुका, वो बेटे के शव को गड्ढे में दफनाने की तैयारी कर ही रहा था, तब तक पड़ोस में रहने वाले बच्चे की चावी की नजर पड़ गई। उसने तत्काल पुलिस को सूचना दे दी।

मामला सुल्तानपुर पट्टी का है, जहां नशेड़ी बाप ने 14 साल के बेटे को मार डाला। पुलिस ने गिरफ्तार कर शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा। मामला गुरुवार की देर शाम का है। प्रेमशंकर शराब पीकर घर आया तो अपने 14 साल के बेटे विवेक से किसी बात को लेकर बहस हो गई। नशेड़ी बाप ने लोहे की रॉड से विवेक के सिर पर कई वार कर दिए। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

नशे में धुत्त बाप बच्चे के शव को घर के आंगन में दफनाने के लिए फावड़े से गड्ढा खोदने लगा। रात करीब आठ बजे पड़ोस में रहने वाली विवेक की चाची आशा ने गड्ढा खोदने की आवाज सुनी। आशा ने आकर पूछा क्या कर रहे हो। इस पर वह चीखते हुए बोला मैंने अपना बेटा मार दिया, तुझे क्या मतलब।

इस पर रोते हुए आशा देवी ने पुलिस चौकी जाकर सूचना दी। कोतवाल नरेश चौहान, एसएसआई विनोद फर्त्याल, चौकी प्रभारी संदीप शर्मा मय पुलिस बल पहुंचे और प्रेमशंकर को हिरासत में ले लिया। सूचना पर सीओ अन्न राम आर्य भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि बेटे की हत्या करने वाले पिता प्रेम शंकर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हत्या में प्रयुक्त की गई लोहे की रॉड भी बरामद कर ली गई है।

उत्तराखंड: पिता ने लोहे की रॉड से 14 साल के बेटे को मार डाला, चाची ने देख लिया…वरना गड्ढे में दफना देता

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )