Trending News

उत्तराखंड: शौक पूरे करने के लिए खोल दी नकली नोटों की ‘फैक्ट्री’, अब सलाखों के पीछे कटेंगी रातें

उत्तराखंड: शौक पूरे करने के लिए खोल दी नकली नोटों की ‘फैक्ट्री’, अब सलाखों के पीछे कटेंगी रातें

उत्तराखंड: शौक पूरे करने के लिए खोल दी नकली नोटों की ‘फैक्ट्री’, अब सलाखों के पीछे कटेंगी रातें

हरिद्वार: हरिद्वार पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले गिरोह का खुलासा किया है। नकली नोट बनाने वाले गिरोह का सरगना पहले गार्ड की नौकरी करता था। लेकिन, उसके शौक पूरे करने के लिए कमाई कम पड़ रही थी। अपने शौक पूरा करने के लिए उसने आईडियो लगाया और तय किया कि वो खुद ही नकली नोटों को छोपने की छोटी फैक्ट्री लगाएंगे, जिसके लिए उसने टीम भी जुाई और काम भी शुरू किया, लेकिन पुलिस से नहीं बचा पाया।

पुलिस ने दो सगे भाइयों सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से 2.25 लाख के 500 के नकली नोट बरामद हुए हैं। नकली नोटों की छपाई में इस्तेमाल दो लैपटॉप, दो प्रिंटर, अन्य उपकरण, दो बाइक, पांच मोबाइल बरामद हुए हैं।

हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पत्रकारों को बताया, बुधवार सुबह पुलिस टीम ने सुमननगर पुलिया दो बाइकों पर चार संदिग्धों की तलाशी ली। उनके कब्जे से 500 के कई नकली नोट बरामद हुए। आरोपियों ने अपने नाम सौरभ निवासी देवबंद, सहारनपुर, निखिल निवासी सरसावा, सहारनपुर, अनंतबीर निवासी छावनी हापुड़, नीरज निवासी देवबंद, सहारनपुर बताए। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपने साथियों के साथ देहरादून के सुद्धोवाला में किराये के कमरे में नकली नोट छापने की बात स्वीकार की।

इसके बाद एएसपी जितेंद्र मेहरा की अगुवाई में पुलिस टीम ने देहरादून में दबिश दी। टीम ने मोहित निवासी सरसावा, सहारनपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 500 के काफी जाली नोट और कमरे से एक लैपटॉप, प्रिंटर, दो ब्लेड कटर, नोट छापने के उपकरण बरामद किए। वहीं, दून एन्क्लेव, पटेलनगर से विशाल निवासी देवबंद सहारनपुर को गिरफ्तार कर बड़ी संख्या में 500 के नकली नोट बरामद किए। एसएसपी ने बताया, आरोपी नकली नोट छापकर मार्केट में चलाने का काम करते थे।

उत्तराखंड: शौक पूरे करने के लिए खोल दी नकली नोटों की ‘फैक्ट्री’, अब सलाखों के पीछे कटेंगी रातें

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )