Trending News

उत्तराखंड में पड़ गई बर्फ, यहां सफेद नजर आने लगी चोटियां

उत्तराखंड में पड़ गई बर्फ, यहां सफेद नजर आने लगी चोटियां

उत्तराखंड में पड़ गई बर्फ, यहां सफेद नजर आने लगी चोटियां

चमोली/रुद्रप्रयाग (पहाड़ समाचार): एक तरफ जहां मानसून विदाई की ओर से है। वहीं, पिछले कुछ दिनों से बारिश होते ही तापमान में भी तेजी से गिरावट महसूस की जा रही थी। जिसका नजीता अब सामने आया है। उत्तराखंड में सीजन की पहली बर्फ पड़ गई है।

बदरीनाथ और केदारनाथ की ऊपरी पहाड़ियों पर सीजन का पहला हिमपात हुआ। इसके बाद से ही धाम में ठंड बढ़ गई है। मंगलवार रात को हुई बारिश के बाद आज सुबह धाम की ऊंची चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी दिखाई दी।

बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों के अलावा माणा क्षेत्र के पास भी बर्फबारी हुई है। बता दें, कि प्रदेश के कई जिलों में बारिश तबाही मचाई हुई है। उत्तराखंड में मानसून अंतिम चरण में है। लेकिन विदाई से पहले राज्य के पर्वतीय जिलों में मौसम अपना तेवर दिखाएगा।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से 11 से 14 सितंबर तक प्रदेश के पर्वतीय जिलों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मौसम वैज्ञानिकों ने हिदायत देते हुए कहा कि संवेदनशील इलाकों में दिन के साथ रात में भी सतर्कता बरतें।

 

उत्तराखंड में पड़ गई बर्फ, यहां सफेद नजर आने लगी चोटियां

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )