उत्तराखंड: विधायक की पोस्ट से चालक भर्ती पर उठे सवाल!
उत्तराखंड: विधायक की पोस्ट से चालक भर्ती पर उठे सवाल!
उत्तराखंड अधीनस्थ चीन सेवा आयोग (UKSSSC) की ओर से कराई गई चालकों की भर्ती में गड़बड़ी के आरोप लगने शुरू हो गए हैं. इस भर्ती का रिजल्ट सामने आने के कुछ ऐसे तथ्य भी सामने आए हैं, जिसे अब यह भर्ती सवालों के घेरे में है। इस भर्ती पर खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कुछ सवाल उठाए हैं।
विधायक उमेश कुमार की पोस्ट
कुछ दिन पूर्व उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कराई गई वाहन चालक की भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। जिसके क्रम संख्या 74 व क्रम संख्या 75 में दो सगें भईयो का चयन वन विभाग में हुआ, यहाँ तक तो सब ठीक था, लेकिन जब मेरी नज़र इनके नंबरों पर पड़ी तो में बहुत ही आश्चर्यचकित रहा।
चलिए लिखित परीक्षा में नंबर एक जैसे आ सकते है परंतु इतने भी एक जैसे नहीं आ सकते बिंदु के बाद भी एक जैसा हो जाये। दोनों के लिखित परीक्षा में 11.875 है, यहाँ तक भी ठीक हो सकता है, आगे सुनिए इनका अब ड्राइविंग टेस्ट लिया गया और ड्राइविंग टेस्ट में भी दोनों को एक जैसे 53.333 अंक दिये गये है। क्या ऐसा हो सकता है?