उत्तराखंड: ISBT में बस में नाबालिग से गैंगरेप, हिरासत में तीन आरोपी
उत्तराखंड: ISBT में बस में नाबालिग से गैंगरेप, हिरासत में तीन आरोपी
देहरादून की सबसे भीड़ भाड़ वाले इलाके ISBT से एक बड़ा मामला सामने आया है यहां एक नाबालिक लड़की से गैंगरेप की वारदात हुई है। घटना से 4 दिन तक मामला चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के पास था।
शनिवार को सीडब्ल्यूसी ने पुलिस को तहरीर दी। चार दिन बाद पुलिस को इस मामले की जानकारी हुई जिसके बाद खुद एसएसपी अजय सिंह आईएसबीटी पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
पुलिस ने तुरन्त मुकदमा दर्ज कर संदिग्धों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आईएसबीटी के कैशियर, एक बस के कंडक्टर और ड्राइवरने इस घटना को अंजाम दिया हालांकि अभी पुलिस की ओर से इसको लेकर आधिकारिक बयान नहीं आया है।
चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की सदस्य प्रीति थपलियाल ने बताया कि 13 अगस्त की शाम ISBT के बाहर हेल्पलाइन की टीम ने एक किशोरी को बदहवास हालत में देखा। इसके बाद टीम उसे ISBT परिसर में बने चाइल्ड हेल्पलाइन बूथ पर ले गई। वहां किशोरी से पूछताछ की, लेकिन वह रोती रही। उसने बताया कि उसके साथ गलत काम हुआ है। मामले की गंभीरता देख हेल्पलाइन की टीम किशोरी को बालिका निकेतन ले गई और उसकी काउंसिलिंग कराई गई। चार दिन सीडब्ल्यूसी में काउंसिलिंग चलती रही।
नाबालिग ने बताया कि बहन व जीजा ने 11 अगस्त को उसे घर से निकाल दिया। जिसके बाद वह बस से दिल्ली पहुंची। वहां से दूसरी बस से मुरादाबाद पहुंची और वहां 12 अगस्त की शाम उसे देहरादून जाने वाली बस दिखी तो वह उसमें बैठ गई। रात करीब ढाई बजे देहरादून पहुंचने पर जब बस आइएसटीबी के भीतर गई तो सभी लोग उतर गए। कुछ लोगों ने उसके साथ गलत काम किया।
लड़की ने बताया कि रात में उसे बस में अकेला पाकर उसी बस के ड्राइवर और कंडक्टर सहित देहरादून आईएसबीटी के कैशियर और अन्य ने उस के साथ बस में ही गैंगरेप किया। जानकारी आ रही है कि नाबालिक किशोरी मानसिक रूप से अस्वस्थ है. ऐसे में घटना की असल सच्चाई सामने लाने में पुलिस जुटी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शनिवार की रात लगभग 8:30 बजे देहरादून ISBT से कैशियर और दिन में बस कंडक्टर के कार्य करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है.. इसके साथ ही गैंगरेप में शामिल अन्य लोगों भी हिरासत में लिया गया है। फ़िलहाल पुलिस की कार्रवाई के साथ ही पीड़िता को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने अपने देखरेख में रखा हैं.
उत्तराखंड: ISBT में बस में नाबालिग से गैंगरेप, हिरासत में तीन आरोपी