उत्तराखंड : किसने तोड़ी उल्खागड़ी देवी मंदिर में मूर्ति, सामान पर लगा दी आग
उत्तराखंड : किसने तोड़ी उल्खागड़ी देवी मंदिर में मूर्ति, सामान पर लगा दी आग
पौड़ी: पौड़ी जिले से बड़ी खबर है। उल्खागड़ी देवी मंदिर में देवी की मूर्ति को तोड़ने और वहां रखे सामान को आग लगाकर जला देने का मामला सामने आया है। मामले में डीएम डॉ. आशीष चौहान ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
यह घटना पौड़ी जिले के प्रसिद्ध उल्खागड़ी देवी मंदिर का है। यहां मंदिर की मूर्ति को किसी ने तोड़ डाला। मंदिर का पूरा सामान भी जला डाला। इसको लेकर लोगों में भारी आक्रोष है। मामले की जानकारी मिलने के बाद डीएम ने एसडीएम और पटवारी से जांच रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने अधिकारियों को जांच कर एफआईआर दर्ज करने और सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं।
उल्खागड़ी मंदिर घने जंगल के बीच सड़क मार्ग से हटकर 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां पैदल ही पहुंचा जाता है। घने जंगल में स्थित होने के कारण इन दिनों गिने चुने श्रद्धालु ही वहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इसी का फायदा उठाकर किसी ने मूर्ति को वहां खंडित कर दिय।
उत्तराखंड : किसने तोड़ी उल्खागड़ी देवी मंदिर में मूर्ति, सामान पर लगा दी आग